AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धनिया🍀में विकास के लिए डालें ये उर्वरक!
गुरु ज्ञानAgrostar
धनिया🍀में विकास के लिए डालें ये उर्वरक!
👉आज के कृषि ज्ञान मे हम जानेंगे धनिया की फसल के उचित बृद्धि विकास के बारे मे,साथियों धनियाँ 🍀हमारी ऐसी फसल है जिसका उपयोग प्रतिदिन हरी पत्तियों🍀तथा मसालों के रूप में किया जाता है। इसकी अच्छी बढ़वार व विकास के लिए बेसल डोज के अलावा फसल की शाकीय के बहुत आवस्यकता होती है . 👉धनियाँ के वृद्धि की अवस्था में एनपीके 19:19:19 को 75 ग्राम तथा सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण को 15 ग्राम प्रति पम्प की दर से फसल पर छिड़काव करें। 👉और दाने वाली धनियाँ के दानों के विकास के लिए एग्रोस्टार का स्टेलर नामक उत्पाद जिसमे जिब्रेलिक एसिड 0.001% पाया जाता है जिसका 1 एमएल /लीटर पानी मे मिला कर फसल मे प्रयोग करें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख