AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दिवाली गिफ्ट: सरकार ने सरसों और 6 फसलों का एमएसपी बढ़ाया
समाचारAgroStar
दिवाली गिफ्ट: सरकार ने सरसों और 6 फसलों का एमएसपी बढ़ाया
👉दीवाली और छठ से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि 130 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की गई है। गेहूं के एमएसपी में 150 रुपये की वृद्धि कर इसे 2,425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों के दाम में हुई है, जिसमें 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। 👉इसके अलावा, मसूर के दाम में 275 रुपये और जौ के दाम में 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। चने की एमएसपी 210 रुपये बढ़ाई गई है, जबकि कुसुंभ (सैफ्लावर) की कीमत में 140 रुपये की वृद्धि की गई है। रबी फसलों की सरकारी खरीद अप्रैल 2025 से शुरू होगी। 👉यह उल्लेखनीय है कि अब अधिकतर फसलों की एमएसपी लागत के लगभग डेढ़ गुना हो चुकी है, जो लंबे समय से किसानों की मांग थी। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह कदम किसानों के कल्याण से जुड़ा है। खरीफ फसलों की तरह रबी फसलों के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है। 👉प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार को हर साल करीब 400 लाख टन खाद्यान्न की जरूरत होती है, जिसमें धान और गेहूं मुख्य फसलें हैं। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
17
0
अन्य लेख