AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
तिल की फसल से मिलेगा किसानों का बंपर मुनाफा!
गुरु ज्ञानAgrostar
तिल की फसल से मिलेगा किसानों का बंपर मुनाफा!
◾देश में तिल की खेती कई राज्यों के किसान करते है. जिसमें से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश और तेलांगाना में तिल की खेती प्रमुख रूप से की जाती है। 👉तिल की बुवाई कब करे ? ◾किसान भाई मानसून प्रारंभ होने बाद जुलाई महीने के अंत तक तिल की बुवाई कर सकते है. एक हेक्टेयर तिल की बुवाई के लिए 5 से 6 किलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ती है. तिल की बुवाई से पहले किसान भाई इस बात का ध्यान जरुर रखे खेत में नमी अवश्य होनी चाहिए. अगर नमी न हो तो बुवाई नही करनी चाहिए, अन्यथा फसल का जमाव व विकास सही तरीके से नही होगा. तिल की अच्छी उपज के लिए भूमि का पी० एच० मान 5 से 8 के बीच होना चाहिए. इस दरम्यान फसल में खरपतवार न होने दे. इसके लिए खेत को अच्छी प्रकार तैयार कर ले. फसल की 2 से 3 बार गुड़ाई जरुर करे। 👉तिल की खेती में लाखों का मुनाफा:- ◾तिल की खेती से किसान भाई अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है. तिल के तेल से कई प्रकार के उत्पाद बनाये जाते है. इसी कारण बाजार के इसके तेल की कीमत काफी बढ़िया रहती है. किसान भाई खुद भी इसका तेल निकाल कर बाजार या बड़ी कम्पनियों को बेचकर लाखों रुपये कमा सकते है. देश की बड़ी कम्पनियाँ किसानों से तिल को अच्छी कीमत पर खरीद लेती है। 👉स्रोत:-AgroStar, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
1