AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ड्रोन दीदी' बनने के लिए करें काम!
योजना और सब्सिडीAgroStar
ड्रोन दीदी' बनने के लिए करें काम!
▶ देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक है नमो ड्रोन दीदी योजना जिसके तहत महिलाओं को कृषि कार्य के दौरान ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. केंद्र सरकार की इस पहल का उद्देश्य कृषि में तकनीक को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त बनाना है. 'ड्रोन दीदी' बनने के लिए महिलाओं को एक चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. ▶ क्या है ड्रोन दीदी योजना? प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना 30 नवंबर 2023 को शुरू की गई थी. इस योजना का लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 15,000 से अधिक महिलाओं को ड्रोन दीदी बनने का अवसर प्रदान करके सशक्त बनाना है. इसके अतिरिक्त, इस योजना में महिलाओं के लिए 15-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल है, जो उन्हें ड्रोन चलाने और फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने में सक्षम बनाता है. ▶ पीएम ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और कृषि कार्यों में प्रभावी ढंग से योगदान देंगी. इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को ड्रोन संचालन के लिए 15,000 रुपये का मासिक अनुदान भी मिलेगा. प्रधानमंत्री द्रोण दीदी योजना कृषि क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और तकनीकी उन्नति की दिशा में एक कदम है, जो कृषि क्षेत्र की वृद्धि और विकास को सुनिश्चित करता है. ▶ योजना में मिलेंगे यह लाभ नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके स्टाइपेंड के तौर पर उन्हें 15 हजार भी दिए जाते हैं. यह राशि उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेज दी जाती है. सरकार का लक्ष्य है 10 करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से 15 हजार को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाए. इस योजना के तहत सरकार की ओर से ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद महिलाओं को ड्रोन भी दिया जाता है. ▶ दीदी योजना के लिए कौन हैं पात्र? ➡ भागीदारी के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों में सदस्यता एक शर्त है. ➡केवल भारतीय महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. ➡ योजना में रुचि रखने वाली महिलाओं की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, ▶योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ➡ आधार कार्ड ➡ निवास प्रमाण पत्र ➡ पैन कार्ड ➡ ईमेल आईडी ➡ फोन नंबर ➡ स्वयं सहायता ग्रुप का आईडी कार्ड ➡ पासपोर्ट साइज फोटो ▶ स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
11
0
अन्य लेख