AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ठंड में कमी और गर्मी का असर शुरू
मौसम अपडेटडॉ. रामचंद्र साबळे (वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक )
ठंड में कमी और गर्मी का असर शुरू
16 फरवरी को उत्तर भारत में राजस्थान से लेकर कश्मीर तक हवा का दबाव 1016 हेप्टापास्कल रहेगा। इस वजह से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मध्यप्रदेश में ठंड में कमी आएगी और प्रभाव मध्यम रहेगा। जबकि उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम पर 1014 हेप्टापास्कल हवा का दबाव बना रहेगा और इन
राज्यों में भी ठंड में कमी आएगी और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 17 फरवरी को पूर्वीभारत और मध्यप्रदेश में 1012 हेप्टापास्कल हवा का दबाव रहेगा और इन जगहों पर ठंड का प्रभाव पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। 18 फरवरी को पूरे भारत पर 1012 हेप्टापास्कल हवा का दबाव रहेगा और पूरे भारत में ठंड खत्म हो जाएगी। डॉ. रामचंद्र साबळे (वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक )
16
0
अन्य लेख