AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर में ब्लॉसम एन्ड रॉट की समस्या!
गुरु ज्ञानAgrostar
टमाटर में ब्लॉसम एन्ड रॉट की समस्या!
◉ टमाटर की फसल में कैल्शियम की कमी होने पर फलों में ब्लॉसम एन्ड रॉट नामक विकार दिखाई देता है, जिसे इसका प्रमुख लक्षण माना जाता है। ◉इस रोग के लक्षण में टमाटर के सिरे पर हमें एक भूरा पैच दिखाई देता है, जो फल के विकास के किसी भी चरण के दौरान दिखाई दे सकता है। इस मामले में फलों का व्यावसायिक मूल्य तेजी से घटता है। ◉ ब्लॉसम एन्ड रॉट माध्यमिक फफूंदी संक्रमण के लिए अच्छा परिवेश प्रदान करता है। नाइट्रोजन खादों का ज्यादा प्रयोग, जड़ की क्षति जिसकी वजह से पौधे के लिए कैल्शियम अवशोषित करना मुश्किल हो जाता है, मिट्टी के जल स्तरों में तेज उतार-चढ़ाव, बहुत ज्यादा पोटैशियम, मैग्नेशियम या सोडियम, कम पीएच स्तर, या छोटी अवधि के दौरान ज्यादा बारिश, कैल्शियम की कमी के कुछ कारण हो सकते हैं। ◉ इसके नियंत्रण हेतु कैल्शियम + बोरॉन का छिड़काव करे। अगर ड्रिप की सुविधा है तो ड्रिप से कैल्शियम नाइट्रेट @ 5 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से दीजिये। 👉स्त्रोत:-Agrostar, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख