AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर की पौध रोपाई का उचित समय एवं फसल अंतराल!
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
टमाटर की पौध रोपाई का उचित समय एवं फसल अंतराल!
टमाटर की पौध रोपाई जब पौध में चार-छह पत्तियों के हो जाए, और ऊंचाई लगभग 20-25 सेमी. हो जाए, तब पौध रोपाई के लिए तैयार समझना चाहिए। रोपाई के तीन-चार दिन पहले पौधशाला की सिंचाई बन्द कर देनी चाहिए। टमाटर की रोपाई करते समय पौधों के बीच सही दूरी एवं उचित स्थान होना जरुरी है। इससे पौधों में हवा का संचार अच्छा रहेगा, निराई गुड़ाई करने में आसानी होगी, पौधे सूर्य प्रकाश से भोजन अच्छी तरह से बना पाएंगे, रोग एवं कीटों का नियंत्रण समय पर और सही तरीके से हो पायेगा। इसलिए टमाटर के पौधा से पौधा की दूरी – 45-60 सेमी पंक्ति से पंक्ति की दूरी – 60-90 सेमी रखना चाहिए।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
14
0
अन्य लेख