AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जीरो बजट खेती का व‍िस्‍तार: 4 लाख हेक्‍टेयर पार!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
जीरो बजट खेती का व‍िस्‍तार: 4 लाख हेक्‍टेयर पार!
👉🏻देशभर में केंद्र सरकार शून्‍य बजट प्राकृत‍िक खेती को बढ़ावा दे रही है. ज‍िसको लेकर केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने वर्ष 2020-21 से परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) की एक उप योजना के रूप में भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (BPKP) शुरू की हुई है. तब से देश में प्राकृत‍िक खेती का व‍िस्‍तार शुरू हुआ है. इसके तहत मौजूदा सीजन में देश के 4 लाख हेक्‍टेयर से अध‍िक क्षेत्र में Zero Budget Natural Farming हो रही है. यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने एक सवाल के ल‍िख‍ित जवाब में दी। म‍िट्टी को स्‍वस्‍थ्‍य बनाए रखना लक्ष्‍य:- 👉🏻केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने कहा क‍ि देश में Zero Budget Natural Farming को बढ़ावा एक व‍िशेष उद्देश्‍य के तहत द‍िया जा रहा है. ज‍िसका लक्ष्‍य म‍िट्टी को स्‍वस्‍थ्‍य बनाए रखना है. उन्‍होंने कहा क‍ि देश के विभिन्न हिस्सों से Zero Budget Natural Farming के जो अनुभव सामने आए हैं, वह बताते हैं क‍ि यह खेती उत्‍पादन की लागत को काफी कम करने में मदद करती है. साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि Zero Budget Natural Farming प्राकृतिक पोषक चक्र पर आधारित एक रासायनिक मुक्त प्रणाली है, जो सुरक्षित भोजन और मिट्टी के स्वास्थ्य की बहाली सुनिश्चित करती है। 👉🏻उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार प्राकृतिक खेती सहित पारंपरिक स्वदेशी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (BPKP) के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. यह योजना मुख्य रूप से सभी सिंथेटिक और रासायनिक खादों के बहिष्कार पर जोर देती है और बायोमास मल्चिंग, गाय के गोबर-मूत्र फॉर्मूलेशन के उपयोग को बढ़ावा देती है। 8 राज्‍यों को जारी क‍िया 4980 लाख से अध‍िक का फंड:- 👉🏻कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने कहा क‍ि Zero Budget Natural Farming को बढ़ावा देने के ल‍िए सरकार व‍ित्तीय सहायता भी उपलब्‍ध कराती है. ज‍िसके तहत 3 साल के ल‍िए 12200 प्रत‍ि हेक्‍टेयर की वि‍त्‍त‍ीय सहायता प्रदान की जाती है. उन्‍होंने कहा क‍ि अभी तक Zero Budget Natural Farming के तहत देशभर के 4.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है. वहीं देश भर के 8 राज्यों को 4980.99 लाख रुपये का फंड Zero Budget Natural Farming के ल‍िए जारी क‍िया गया है. ज‍िसमें केरल और छतीसगढ़ को सबसे अध‍िक फंड आवंट‍ित क‍िया गया है। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख