AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जीरे की फसल में माहू (चेपा /मोयला /एफिड) कीट नियंत्रण
गुरु ज्ञानAgroStar
जीरे की फसल में माहू (चेपा /मोयला /एफिड) कीट नियंत्रण
👉इस किट का सबसे अधिक प्रकोप फूल आने की अवस्था पर होता हैI यह किट पौधों के कोमल भागों का रस चूसकर फसल को नुकसान पहुचांता है इस किट के नियंत्रण हेतु थियामेथोक्सम 25% डब्ल्यूजी) घटक युक्त "क्रूजर" का 10 ग्राम या थियामेथोक्सम 75% एसजी घटक युक्त "शटर" का 5 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।आवश्यकता हो तो दूसरा छिड़काव करना चहिये i 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
8
0
अन्य लेख