AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जीरा की फसल में झुलसा का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgroStar
जीरा की फसल में झुलसा का नियंत्रण!
● फसल में फूल आने के बाद आसमान में बादल छाने पर यह रोग लगना निश्चित होता है. ● फूल आने से लेकर फसल पकने तक यह रोग किसी भी अवस्था में हो सकता है. ● मौसम के अनुकूल होने पर यह रोग बड़ी तेजी से फैलता है. ● रोग के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर छोटे-छोटे भूरे रंग के धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं, ● संक्रमण के बाद यदि नमी बढ़ जाए या बरसात हो जाए तो रोग ओर उग्र हो जाता है, बचाव के लिए मेटिरम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% डब्लूजी फफूंद नाशक का छिडकाव करे I ● स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
89
0
अन्य लेख