AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्दी करें, फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर!
कृषि वार्ताkrishakjagat
जल्दी करें, फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर!
👉🏻 फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर – किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी मौसम 2020-21 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते है। शासन के निर्देष अनुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंकों/समिति में अपनी फसल का बीमा करा सकते है। 👉🏻 फसल बीमा योजना शासन द्वारा स्वैछिक की गई है, जो किसान भाई इस बीमा योजना से बाहर होना चाहते है, वह बीमा की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से एक सप्ताह पूर्व संबंधित बैंक/समिति में निर्धारित आवेदन पत्र देकर योजना से बाहर हो सकते है। 👉🏻 रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते है। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जावेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित एवं चना फसलों को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 600 रू. एवं चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 465 रू. प्रीमियम किसानों को देय होगा। अतः किसान भाईयो से अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसलों का बीमा कराना चाहते है, वे 31 दिसंबर तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा कराये। स्रोत:- कृषक जगत, 9 Dec. 2020, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
46
6
अन्य लेख