AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि वार्ताAgroStar
जल्द सुरु हो रहा सबसे बड़ा किसान मेला!
◼ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा संस्थान) द्वारा दिल्ली में 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक कृषि मेले का आयोजन होने जा रहा है. ◼ किसान मेला 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इस बार, मेले का आयोजन ‘कृषि उद्यमिता से समृध्द किसान’ थीम पर होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के निदेशक ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि इसे 3 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि, केंद्रीय कृषि द्वारा किया जाएगा. ◼ किसानों को दिए जाएंगे उन्नत किस्मों के बीज किसानों को पूसा बासमति की किस्मों के बीज भी प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, मेले में अनेक प्रकार के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. हर साल पूसा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न फसलों के उन्नत प्रजातियों के बीज किसानों को वितरित किए जाते हैं. इस वर्ष पूसा संस्थान धान की नई विकसित किस्में जैसे-पूसा बासमती 112, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1850, पूसा बासमती 1886 और पूसा बासमती 1728, तथा पूसा बासमती 1692 के बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. ◼ पिछले साल पूसा कृषि विज्ञान मेले में बीज की कमी के कारण बासमती धान की प्रजातियों के बीज सीमित मात्रा में उपलब्ध कराए गए थे. जिसके कारण किसानों को काफी समस्याएं आई थीं. लेकिन इस बार पूसा संस्थान ने परिपूर्ण इंतजाम किया है. ◼ऑनलाइन बुक करें बीज इस वर्ष पूसा संस्थान द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है. किसान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाकर आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इसके द्वारा किसान स्वयं चाहे वो किसी भी प्रकार और कितने भी बीजों का ऑर्डर बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करते समय आप भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको भुगतान करने पर रसीद नंबर दिया जाएगा. ◼ मेले का उद्देश्य इस साल संस्थान द्वारा कृषि मेले का विषय ‘कृषि उद्यमिता से समृध्द किसान’ रखने का उद्देश्य कृषि को व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाना हैं, ताकि किसान अपने लाभ को बढ़ा सकें. मेले में किसानों को विभिन्न कृषि संबंधित आयामों से अवगत कराया जाएगा और उनके बीच चर्चा की जाएगी. साथ ही, तकनीकी सत्रों में किसानों को विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी. ◼स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
90
0
अन्य लेख