AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
चारा काटने की मशीन पर मिलेगी 70 फीसदी सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीTractor First
चारा काटने की मशीन पर मिलेगी 70 फीसदी सब्सिडी!
जानें क्या है सरकार का नेशनल लाइव स्टॉक मिशन:- 👉🏻आजकल सब कुछ मशीन आधारित हो गया है। यह मशीनी युग है। व्यक्ति कोई भी काम करे, उसके पास समय का अभाव बना रहता है। वहीं कृषि कार्य से लेकर पशुपालन में भी यंत्रों की सहायता से फटाफट काम होते हैं। अधिकांश किसान खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं ऐसे में खेत से थक हार कर आने वाले किसान अपने पशुओं की देखरेख अच्छी तरह से तभी कर सकते हैं जब पशु चारा काटने के लिए भी आधुनिक मशीन हो। यहां बता दें कि पशुपालक किसानों की आवश्यकता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नेशनल स्टॉक मिशन योजना संचालित की है। इसके तहत पशुपालक किसानों को चारा काटने की मशीन पर 70 फीसदी तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। आइए, जानते हैं क्या है नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना और कैसे करें इसमें आवेदन? नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना का उद्देश्य:- 👉🏻यहां बता दें कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना में पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर उत्पन्न करना, दूध, ऊन, अंडे आदि के उत्पादन में वृद्धि करने पर बल दिया जाता है। यह मिशन केंद्र सरकार की ओर से संचालित है। इसमें पशुपालन क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के कई उप मिशन भी हैं इनमें फीड और चारा विकास उप मिशन भी है। इसके तहत पशुपालक किसानों को चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के प्रमुख उद्देश्य:- 👉🏻बता दें कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के कई उद्देश्य हैं लेकिन ये उद्देश्य पशुपालन से ही संभव हो पाते हैं। यहां इन उद्देश्यो के बारे में बताया जा रहा है- : 👉🏻छोटे जुगाली करने वाले कुक्कुट पालन और सूअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करना। 👉🏻पशुओं की नस्ल में सुधार करना और उत्पादकता में वृद्धि करना। 👉🏻मांस, अंडा बकरी का दूध, ऊन एवं चारे के उत्पादन को बढ़ाना। 👉🏻चारा बीज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना, प्रमाणित चारा बीज की उपलब्धता को बढ़ाना। 👉🏻मुर्गी पालन, भेड़ बकरी, चारा और चारा के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुपयुक्त अनुसंधान को प्रोत्साहित करना। 👉🏻पशुचारा की गुणवत्ता के लिए मशीनरी के उपयोग पर जोर देना। 👉🏻पशु चारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं इससे संबंधित प्रोद्योगिकी का विकास करना। चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता:- 👉🏻नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत पशुपालकों को चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी दिए जाने की के लिए सरकार ने कुछ खास नियम निर्धारित किए हैं जो इस प्रकार हैं। 👉🏻पावर चलित चारा मशीन खरीदने पर सब्सिडी का लाभ 8 से 9 पशुपालकों के समूह को दिया जाएगा। 👉🏻पशुपालकों के समूह केे पास कम से कम पांच दुधारू पशु होना आवश्यक होगा। 👉🏻हस्तचलित मशीन के लिए उन्हीं पशुपालकों को चयन किया जाएगा जिनके पास कम से कम दो दुधारू पशु हैं। 👉🏻प्रत्येक ब्लाक से सात-सात लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। लाभार्थियोंं के चयन का तरीका:- 👉🏻यहां बता दें कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन कैसे किया जाता है? इस संबंध में बता दें कि सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लाभार्थियों का चयन होता है। इसके अलावा चारे को पौष्टिक बनाने की योजना के लिए लाभार्थी का चयन ग्राम सभा की खुली बैठक में आए प्रस्तावों के आधार पर किया जाएगा। चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले पशुपालक अपना आवेदन पत्र मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं। पौष्टिक चारा खिलाने के उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी:- 👉🏻यहां यह भी बता दें कि चारा काटने की मशीन के अलावा चारा खिलाने वाले उपकरणों पर भी सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसके लिए सरकार की ओर से 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। वहीं चयनित पशुपालक का चुनाव ग्राम सभा की खुली बैठक में आने वाले प्रस्तावों में पात्रता के आधार पर किया जाता है। इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति की अंतिम स्वीकृति के बाद ही लाभार्थी का चयन किया जाता है। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के उप मिशन:- 👉🏻यहां बता दें कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के पुनर्गठित राष्ट्रीय पशुधन मिशन में कई उप मिशन भी है जो इस प्रकार हैं:- 👉🏻पशुधन और कुक्कुट के नस्ल एवं विकास पर उप मिशन 👉🏻फीड और चारा विकास पर उप मिशन 👉🏻नवाचार और विस्तार पर उप मिशन योजना की अधिक जानकारी यहां से करें:- 👉🏻यहां बता दें कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ली जा सकती है। इसके अलावा अपने जिले के पशुपालन विभाग से भी आप इस योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। स्त्रोत- Tractor First, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
6
अन्य लेख