AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गेंदे की खेती कर किसान महेश हर महीने कर रहे हैं लाखों में कमाई!
सफलता की कहानीTV9 Hindi
गेंदे की खेती कर किसान महेश हर महीने कर रहे हैं लाखों में कमाई!
👉🏻इन दिनों महाराष्ट्र के किसान पारंपरिक खेती से ज्यादा फल और फलों की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों का कहना हैं बागवानी की खेती में कम लागत से ज्यादा मुनाफा(profit) हो रहा हैं.ऐसे ही एक कहानी सामने आई हैं महाराष्ट्र के लातूर जिले से जंहा पर हणमंत लहू भोसले नामक किसान ने अपने एक एकड़ में गेंदे के फूलों की खेती कर सिर्फ 45 दिनों में 1 लाख 25 हज़ार की कमाई कर रहे है.किसान का कहना हैं जिले में हुए भारी बारिश की वजह से सोयाबीन की खेती बड़े पैमाने में बर्बाद हुए हैं.जिसमें से लगभाग 40 प्रतिशत किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है.ऐसे में इस तरह की खेती कर कम दिनों में किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। कम लागत में लाखों का मुनाफा कमा रहे है किसान: 👉🏻लातुर ज़िले में देवनी तहसील के बोबंली गाँव के रहने वाले किसान हणमंत लहू भोसले किसान का कहना है कि भारी बारिश से हुए फसलों के नुकसान के बाद उन्होंने ने फूलों की खेती करना सुरु किया.किसान ने बताया कि विजयादशमी के त्योहार के एक महीने पहिले पौधें लगये थे.जिसमे मैंने अपने एक एकड़ जमीन में गेंदे 5 रुपये प्रति पौधें से 1500 पौधों लगाए है जिसमें मुझे 8000 रुपयों की लागत लगी। 👉🏻इसके अलावा बाकी पेस्टिसाइड और खात के सहित मुझे 25000 हज़ार रुपयों की खुल खर्च लगा हैं.जिसके बाद विजयादशमी के त्योहार में उन्हें इन फूलो का 60 से 80 रुपये प्रति किलो का भाव मिला था. जिससे उनकी 60,000 रुपयों के कमाई भी हो गई थी.हणमंत लहू बताते हैं इन फूलों की खेती कर मैं महेस 45 दिनों में 1 लाख 25 हज़ार रुपये ज्यादा की कमाई की हैं.और अब कुछ दिनों में दीवाली का त्यौहार का आने वाला है ऐसे में फूलों को 100 प्रति किलो के भाव से बेचा जा रहा है.जिसके चलते इस दीवाली के त्यौहार में भी 70 से 80 हज़ार से ज्यादा की कमाई होने की उमीद है। दूसरे किसानों को दी सलाह:- 👉🏻हणमंत लहू भोसले ने कहा कि जिले में जादातर सूखे की वजह से फसले खराब होती हैं. लेकिन इस साल भारी बारिश की वजह से जिले में सोयाबीन जैसे पारंपरिक खेती को बहुत नुकसान हुआ हैं.जिससे किसान अपनी लागत तक नही निकाल पा रहे है. लगभाग 40 प्रतिशत किसानों के खेती का नुकसान हुआ है.ऐसे में इस तरह की खेती कर कम लागत और कम दिनों में किसान ज्यादा अच्छा मुनाफा कमा सकते है। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
9
1