AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गिर गाय की खासियत!
कृषि वार्ताAgrostar
गिर गाय की खासियत!
👉ग्रामीण क्षेत्रों में आज के समय में बिजनेस का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसमें पशुपालन का व्यवसाय किसानों व पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है. अगर आप भी पशुपालन करके अच्छा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अच्छी नस्ल की गाय का पालन करें, ताकि आप भविष्य में उससे अच्छी कमाई कर सकें। 👉आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाय की गिर नस्ल पशुपालकों के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. क्योंकि इस नस्ल की गायों की बात ही अलग होती है. यह बाकी गायों के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होती है. तो आइए गिर नस्ल की गाय के बारे में जानते हैं कि आपको इसको क्यों पालना चाहिए. 👉गिर गाय में दूध की क्षमता:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिर नस्ल की गाय में दूध के उत्पादन की क्षमता अन्य नस्ल की गायों के मुकाबले सबसे अधिक होती है. जिसके चलते आप इससे सालाना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. एक गिर गाय रोजाना 12-15 लीटर तक दूध देती है और वहीं बाजार में इसके दूध की कीमत भी 60-65 रुपए प्रति लीटर है. ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो यह गाय साल में लगभग 3600 लीटर दूध देगी और वहीं इससे बाजार में बेचकर आप करीब 234,000 रुपए तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं. 👉ऐसे करें गिर गाय की पहचान:- गिर गाय के शरीर पर गहरे लाल या चॉकलेटी रंग के धब्बे पाए जाते हैं, जो इसकी पहचान का मुख्य स्त्रोत है. इसके अलावा यह आकार में भी बाकी सभी गायों से बड़ी दिखाई देती है. इस गाय के कान लंबे होते हैं और साथ ही माथा एक तरफ से उभरा होता है. तभी भी आप इसे नहीं पहचान पाएं तो आप 👉गिर गाय की खासियत:- इस गाय के दूध में4.5 प्रतिशत तक वसा की मात्रा पाई जाती है. यह अपने पूरे जीवनकाल में लगभग 6 से 12 बछड़े को जन्म देने में सक्षम है. गिर गाय की आयु12 से 15 साल तक होती है. इस नस्ल की गाय में रोग प्रतिरोधक क्षमता सबसे अच्छी पाई जाती है. 👉स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
30
4
अन्य लेख