AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गन्ने की नई किस्मों के बीज की बुकिंग!
कृषि वार्ताAgrostar
गन्ने की नई किस्मों के बीज की बुकिंग!
👉नई उन्नत किस्मों के गन्ना बीज फसलों की अच्छी पैदावार में बीजों का योगदान महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार किसानों को नई किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराती है ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। 👉जिसके तहत राज्य के किसान गन्ने की नई किस्मों की बुकिंग अब ऑनलाइन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने प्रदेश के गन्ना किसानों हेतु नवीन गन्ना किस्मों की सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था का उद्घाटन कर गन्ना किसानों को तोहफ़ा दिया है। राज्य के किसान अब गन्ना पर्ची की तरह ही सीड किट बुकिंग भी स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.) के माध्यम से कर सकेंगे। 👉 नई गन्ना किस्मों के बीज अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास विभाग ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद एवं इसके 09 केंद्रों से 16 लाख बड सीड किट के रूप में वितरित किए जाएँगे। 👉ऑनलाइन गन्ना बीज ऑनलाइन बीज बुकिंग हेतु गन्ना किसानों को विभाग की वेबसाइट www.enquiry.canup.in पर जाकर अपने नाम अथवा किसान कोड के माध्यम से लॉग इन करते हुए मिनी गन्ना सीड किट हेतु आवेदन फार्म भरने हेतु अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी भरना होगा। 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
2
अन्य लेख