AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खेती के लिए 7 लाख रूपए से कम टॉप 10 ट्रैक्टर!
कृषि यांत्रिकरणAgrostar
खेती के लिए 7 लाख रूपए से कम टॉप 10 ट्रैक्टर!
👉नमस्कार किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश में कई कंपनियां ट्रैक्टरों का निर्माण करती हैं. जिससे किसान खेती के बड़े से बड़े कार्यों को सरलता से कर सकें. आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 ट्रैक्टरों (Top 10 Tractors) के बारे में बाएंगे. जो आपके लिए बेहद किफायती है. 👉ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा कृषि यंत्रों में से एक है. आज के आधुनिक समय में ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि उपकरण है, जिसकी सहायता से करीब 90 प्रतिशत तक खेती के कामों को सरलता से किया जा सकता है. आपको बता दें कि, हमारे देश में कई कंपनियां ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. जो किसानों की जरूरतों के हिसाब से ट्रैक्टरों की तैयार करती है. 👉अगर आप भी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना का विचार कर रहे हैं. वो भी अपने बजट के मुताबिक, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में लंबे समय तक चलने वाले बेहतरीन मॉडल के ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिनकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 7 लाख रूपए से कम होगी. भारत में किसानों के बजट के अनुसार वैसे तो कई बेहतरीन ट्रैक्टर (best tractor) है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडलों में आज हम ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं. इन ट्रैक्टरों की कीमत में अलग-अलग राज्यों में थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल सकता है. स्वराज 744 एफई यह किसान भाइयों के लिए बेहद ही किफायती है. क्योंकि बाजार में इसकी कीमत लगभग 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये तक है. स्वराज 735 एफई स्वराज का यह ट्रैक्टर बाजार में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 5.28 से लेकर 6.20 लाख रूपए तक उपलब्ध हैं. महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि, महिंद्रा देश ही नहीं विदेश में भी ट्रैक्टर बनाने के लिए अग्रणी कंपनी है. तो भारतीय बाजार में महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस 6.40 से लेकर 6.70 लाख रुपए तक मौजूद है. महिंद्रा 275 डीआई टी यू महिंद्रा 275 डीआई टी यू कृषि से संबंधित बड़े से बड़े कार्यों को सरलता से कर देता है. बाजार में यह 5.60 लाख से लेकर 5.80 लाख रुपए तक किसान खरीद सकते है. पॉवरट्रैक यूरो 50 पॉवरट्रैक यूरो 50 में 3 सिलेंडर और 2761 सीसी का इंजन दिए गए हैं ,की कीमत लगभग 6.90 से 7.25 लाख रुपए तक है. न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स यह ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों में से एक है. की कीमत बाजार में लगभग 5.99 लाख से 6.45 लाख रुपये तक उपलब्ध है. जॉन डियर 5105 जॉन डियर का यह ट्रैक्टर नए आधुनिक श्रेणी का ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.05 से 6.25 लाख रुपये तक है महिंद्रा 575 डीआई महिंद्रा 575 डीआई एक 45 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर और 2730 सीसी का इंजन दिया गया है.भारतीय बाजार में महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर की कीमत लगभग 6.65 लाख से 6.95 लाख रुपये तक है,आदि है। स्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
4
0
अन्य लेख