AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुशखबरी: सोलर पम्प के लिए मिलेगा 3.85 लाख रुपये का अनुदान!
कृषि वार्ताकृषक जगत
खुशखबरी: सोलर पम्प के लिए मिलेगा 3.85 लाख रुपये का अनुदान!
👉किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई तरह की पहल की जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचाने के मकसद से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक का चयन किया गया है। यह जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के मानक 750 मिमी प्रतिवर्ष से अधिक वर्षा वाले ब्लॉकों में जिले का एक मात्र ब्लॉक कप्तानगंज का चयन किया गया है। 👉385 किसानों के खेतों में होगी फ्री में बोरिंग:- उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 385 निशुल्क बोरिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से 285 निशुल्क बोरिंग सामान्य जाति व 100 अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों का लक्ष्य है। हालांकि इसमें महिला किसानों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा 48 मध्यम गहरी बोरिंग का लक्ष्य भी प्राप्त हुआ है जिसमें से 40 सामान्य व 8 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए होंगी। Add Image Here 👉प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य:- मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना योजना का उद्देश्य 750 मिमी प्रतिवर्ष से अधिक वर्षा वाले ब्लॉकों में भू-जल से सिंचन क्षमता में वृद्धि करना है। 👉बोरिंग के लिए 85 हजार रुपये दिया जाएगा अनुदान:- इस योजना में लघु सीमांत कृषकों की बोरिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 75 हजार रुपये बोरिंग के लिए तथा दस हजार रुपये जल वितरण प्रणाली के लिए अनुदान दिया जाएगा। सामान्य श्रेणी के किसानों के नलकूपों का ऊर्जीकरण करने के लिए अधिकतम 68 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। 👉सोलर पंप के लिए मिलेगा 3.85 लाख रुपये अनुदान:- उन्होंने बताया कि अनुसूचितजाति/जनजाति श्रेणी के किसानों के नलकूपों पर 5 एचपी के सौर ऊर्जा चालित पंप की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अधिकतम 3.85 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 4.70 लाख रुपये का अनुदान अनुमन्य होगा। स्रोत-कृषि जागरण, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
102
12