AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खुद सोलर पैनल खरीद घर पर बनाएं बिजली, पाएं खाते में पैसे!
समाचारअमर उजाला
खुद सोलर पैनल खरीद घर पर बनाएं बिजली, पाएं खाते में पैसे!
👉🏻घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए अब आपको नेडा के अधिकृत ठेकेदार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप सीधे बाजार से सोलर पैनल खरीद कर छत पर लगा करेंगे तो भी सब्सिडी मिलेगी। किसी भी एक्सपर्ट ठेकेदार से सोलर पैनल लगवाने के बाद इसकी सूचना संबंधित अधिशासी अभियंता को देंगे तो 15 दिन के भीतर नेट मीटर भी लग जाएगा। इसके साथ ही 30 दिन में आपके बैंक खाते में सब्सिडी जा जाएगी। 👉🏻इस नई व्यवस्था के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (डिस्काम) को सौंपी गई है। इस सिलसिले में मध्यांचल निगम के अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) मनोज शर्मा ने लेसा सिस व ट्रांस गोमती जोन को मंत्रालय के आदेश का सर्कुलर भेजा है। इसमें जल्द ही नेशनल पोर्टल भी लांच करने का जिक्र है। प्रति किलोवाट 47,943 रुपये लागत:- 👉🏻अभी तीन किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाने पर 47,943 रुपये प्रति किलोवाट की लागत आती है। इसी तरह पांच किलोवाट पर लागत 52,351 रुपये प्रति किलोवाट, सात किलोवाट पर 50,052 और 10 किलोवाट पर 45,988 रुपये प्रति किलोवाट आती है। ऐसे होगा फायदा:- 👉🏻एक्सपर्ट के मुताबिक नए सिस्टम से सोलर पैनल लगाने पर जितनी लागत आएगी, उतने पर सब्सिडी हासिल होगी। अभी तीन किलोवाट तक पैनल लगवाने पर लागत की 40 फीसदी ही सब्सिडी मिलती है, लेकिन नेडा ने प्रति किलोवाट 38,900 रुपये पर ही सब्सिडी फिक्स कर रखी है। यह हर साल तय की जाती है, पर सोलर पैनल पर लागत 47,943 रुपये प्रति किलोवाट आती थी। यानी लगभग 9000 रुपये प्रति किलोवाट पर सब्सिडी नहीं मिल पाती है। केंद्र शीघ्र जारी करे दिशा-निर्देश:- 👉🏻इंडियन सोलर पावर एसोसिएशन के महासचिव विकास गुप्ता ने कहा कि नई नीति अच्छी पहल है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगवाना आसान होगा। केंद्र को इससे संबंधित दिशा-निर्देश शीघ्र जारी करने चाहिए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से नई व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की मांग उठाई, जिससे सोलर उद्योग के सामने कोई समस्या उत्पन्न न हो। वर्तमान में सोलर पैनल पर आने वाली लागत रुपये में:- विद्युत् लोड 3 कि०वा० 5 कि०वा० 7 कि०वा० 10 कि०वा० पैनल 70,500 1,17,500 1,64,500 2,35,000 इनवर्टर 27,920 66,210 78,320 85,610 स्ट्रक्चर, अन्य 30,000 50,000 70,000 90,000 जीएसटी 15,410 28,045 37,538 49,273 कुल 1,43,830 2,61,755 3,50,358 4,59,883 👉🏻मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के तकनीकी निदेशक प्रदीप कक्कड़ का कहना है कि ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। नए सिस्टम में उपभोक्ताओं को काफी सहूलियतें मिलेंगी। इससे छत पर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं की तादाद में बढ़ेगी। स्रोत:- Amar Ujala, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
23
6
अन्य लेख