AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या है अन्नपूर्णा राशन योजना?
समाचारAgrostar
क्या है अन्नपूर्णा राशन योजना?
यूपी सरकार का नया आदेश, राशन की दुकान पर मिलेंगी अन्य कई सामग्रियाँ :- ●आम जनता को सरकार की तरफ से फ्री राशन की सुविधा मिलती है. ताकि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद हो सके. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार के दिन राशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट जारी की है. दरअसल, राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य की सभी राशन की सरकारी दुकानों पर राशन के अलावा अन्य जरूरी सामान भी उचित दर पर उपलब्ध होंगे. ●राशन की दुकान पर मिलेंगे यह जरूरी सामान:- अब गेहूं-चावल और चीनी के अलावा, तेल, घी, नमकीन, पैक किए सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (हॉजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट, वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक की पानी वाली पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री आदि सामान भी मिलेंगे. ●सरकार अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण करेगी. जोकि ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर बनेंगी. बताया जा रहा है कि फिलहाल बरेली मंडल में लगभग 52 अन्नपूर्णा मॉडल दुकानें तैयार हो रही हैं. ●अन्नपूर्णा राशन की दुकानें और जन सुविधा केंद्र एक साथ चलाने की तैयारी:- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में अन्नपूर्णा राशन की दुकानें और जन सुविधा केंद्र एक साथ चलाने की तैयारी कर रही है. ताकि दुकानों व केंद्रों की सुविधा का लाभ व्यक्ति उठा सके. सरकार के द्वारा इस केंद्रों में जन सुविधा केंद्र, जनरल स्टोर, किसी भी तरह के बिल, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर, पीएम वाणी वाईफाई, अग्निशमन यंत्र, ई-स्टाम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम आदि सुविधाएं मिलेंगी। ●स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
1
अन्य लेख