AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि विभाग ने UP के किसानों को जारी की एडवाइजरी!
कृषि वार्ताAgroStar
कृषि विभाग ने UP के किसानों को जारी की एडवाइजरी!
👉अक्सर देखा गया है कि गर्मी के मौसम में किसानों को दिक्कतों का सामना ज्यादा से ज्यादा करना पड़ता है. ऐसे में आज हम मछली पालन के दौरान किसानों को गर्मी से में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 👉जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि गर्मी के मौसम में पशुपालक से लेकर मछली पालकों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. अक्सर देखा गया है कि गर्मी के मौसम में मछली के तलाब धीरे-धीरे सूखने लगते हैं, जिससे मछली पालन के व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ता है. 👉गर्मी में मछली पालक इन बातों का रखें ध्यान:- ●गर्मी के मौसम में मछली पालकों को मछली के अच्छे स्वास्थ्य व विकास के लिए समय-समय पर तालाब का पानी बदलते रहना चाहिए. ●गर्मी के मौसम में मछलियों के लिए तालाब का पानी 5 फुट से लेकर साढ़े पांच फुट तक रखना चाहिए. इसके अलावा पानी में मछलियों के लिए ऑक्सीजन लेवल को भी बनाए रखें. इसके लिए मछली पालकों को पानी में चूना मिला देना चाहिए. ●मछलियों को बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर उपचार करें. ●दूसरे तालाब में करें मछलियों को शिफ्ट. ●मछलियों को अधिकतर बीमारी तालाब के पुराने पानी से ही होती है. इसलिए कहा जाता है कि समय पर मछलियों का पानी बदलते रहें.वही, मछलियों को अधिक बीमारियों से बचाने के लिए एक तालाब से दूसरे तालाब में शिफ्ट करें. ●इसके अलावा मछली पालक पानी में पोटेशियम परमैंगनेट का भी छिड़काव कर सकते हैं. इसे मछलियां सुरक्षित रहेगी. 👉खानपान का रखेँ विशेष ध्यान:- गर्मी के मौसम में मछलियों के खाने-पीने की विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इस चीज में थोड़ी भी लापरवाही दिखाते हैं, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. मौसम के अनुसार ही किसानों को मछलियों का खाना देना चाहिए. खास तौर पर गर्मी में मछलियों को सूखा खाना नहीं देना चाहिए. इसकी जगह पर मछलियों को निम्नलिखित आहार देने चाहिए. 👉स्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
3
0
अन्य लेख