AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि ड्रोन की खरीद पर पाएं 5 लाख तक का अनुदान!
कृषि वार्ताAgrostar
कृषि ड्रोन की खरीद पर पाएं 5 लाख तक का अनुदान!
👉🏻भारत के किसान सिर्फ खेती-किसानी तक ही सीमित ना रहे, बल्कि आधुनिक खेती की तकनीकों से भी जुड़े रहे. इसी उद्देश्य के साथ किसानो को कृषि ड्रोन के अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. कृषि ड्रोन की मदद से कीटनाशक और तरल उर्वरकों के छिड़काव से लेकर खेतों की सुरक्षा और निगरानी भी बड़े आसानी से हो जाती है. इसके इस्तेमाल से किसानों की मेहनत और संसाधनों की काफी बचत होगी. यही कारण है कि कृषि ड्रोन की खरीद पर केंद्र सरकार भी अलग-अलग वर्ग के किसानों को 40% से 50% तक की सब्सिडी या 4 से 5 लाख तक की आर्थिक सहायता दे रही है. 👉🏻कृषि ड्रोन पर सब्सिडी:- ◾खेती-किसानी की लागत को कम करके किसानों की आमदनी बढाने के उद्देश्य से किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। ◾एससी-एसटी वर्ग के किसान, छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और पूर्वोत्तर राज्य के किसानों को 50% सब्सिडी यानी अधिकतम 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। ◾वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद के लिये 40% की सब्सिडी यानी अधिकतम 4 लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान है। ◾कृषि ड्रोन खरीदने के लिये किसान उत्पादक संगठनों को सबसे ज्यादा 75% की दर से सब्सिडी प्रदान की जायेगी। ◾इतना ही नहीं, कषि मशीनीकरण पर उप-मिशन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग संस्थाओं और कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि ड्रोन पर 100% सब्सिडी दी जायेगी, जिससे किसानों को कृषि ड्रोन चलाने के लिये निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके। 👉🏻इन किसानों को मिलेगा लाभ:- ◾आवेदक किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिये। ◾लाभार्थी किसान वर्ग से होना चाहिये। ◾आवेदक किसान के पास खुद की खेतिहर भूमि होनी चाहिये। 👉🏻आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज ◾आवेदक किसान का आधार कार्ड ◾स्थाई प्रमाण पत्र ◾खेतिहर जमीन से जुडे दस्तावेज ◾बैंक खाता विवरण- बैंक पासबुक की कॉपी ◾पासपोर्ट साइज फोटो ◾आधार से लिंक मोबाइल नंबर 👉🏻यहां करें आवेदन:- ◾सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://agricoop.nic.in/ पर जायें। ◾agricoop.nic.in बेव साइट का होम पेज खुलते ही किसान ड्रोन योजना के ऑपशन पर क्लिक करें। ◾इस लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट (फोटो कॉपी) निकला लें। ◾इसके बाद आवेदन फॉर्म में नियम और शर्तें ठीक प्रकार से समझ कर फॉर्म को ठीक तरह से भर लें। ◾आवेदन फॉर्म को भरकर इसमें सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लें। ◾अब इस आवेदन फॉर्म को लिफाफे में डालकर कृषि विभाग या संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें। 👉🏻कृषि ड्रोन के काम:- ◾कृषि ड्रोन से खेती करने पर किसानों को बेमिसाल फायदे मिलते हैं, जिसमें फसल का मूल्यांकन, खेतिहार जमीन की डिजिटल रिकॉर्डिंग, कीटनाशक और पोषक तत्वों का छिड़काव आदि शामिल है। ◾फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव से किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था, लेकिन कृषि ड्रोन की मदद से काम को झटपट होगा ही, साथ ही समय, श्रम और संसाधनों की भी बचत होगी। ◾बता दें कि कृषि ड्रोन की मदद से 7 से 10 मिनट में प्रति एकड़ खेतिहार भूमि को कवर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके फसलों की सुरक्षा और निगरानी कई गुना आसान हो जायेगी। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
2
अन्य लेख