AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को मिलेगा करोड़ो का फायदा।
कृषि वार्ताAgrostar
किसानों को मिलेगा करोड़ो का फायदा।
👉मध्यप्रदेश सरकार की इस ऋण ब्याज माफी योजना से डिफाल्टर किसानों को एक बार फिर से सहकारी बैंकों से बिना किसी ब्याज के कर्ज मिल सकेगा। 👉मध्यप्रदेश राज्य में डिफाल्टर किसानों पर करीब पांच से सात सौ करोड़ रुपए का कर्ज है। प्राथमिक ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से राज्य के लाखों किसान रबी और खरीफ सीजन के लिए ऋण लेते हैं और फसल बेचने के बाद इस ऋण को चुका देते हैं। 👉कैसे मिलेगा किसानों को ब्याज ऋण माफी समाधान योजना का लाभ:- ●किसानों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में ब्याज ऋण माफी समाधान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऋणी किसान दो या तीन बार में अपनी मूलधन की रकम चुकाने की सुविधा दी जाती है। ●साथ ही उनके मूलधन पर जो ब्याज बकाया है उसे पूरी तरह से माफ किया जाता है। ●वे अपने पुराने लिए गए ऋण से मुक्त हो जाएंगे और साथ ही नया ऋण बैंक से ले सकेंगे। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
26
2
अन्य लेख