AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा!
योजना और सब्सिडीAgroStar
किसानों को गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा!
👉गाय खरीदने पर उत्तर प्रदेश सरकार दे रही सब्सिडी, ऐसे करें जल्द अप्लाई:- अगर आप महंगी और अच्छी नस्ल की गाय को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पशुपालकों को अच्छी नस्ल की गाय खरीदने के लिए सब्सिडी की सुविधा शुरू की है. भारत सरकार की तरफ से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह की स्कीम चलाई जाती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए एक बेहतरीन योजनाएं चलाई है. दरअसल, यूपी सरकार राज्य में गाय खरीदने (गाय पालन) पर पशुपालकों को सब्सिडी की सुविधा दे रही है. राज्य सरकार ने यह अहम कदम केंद्र सरकार के साथ मिलकर उठाया है. 👉गाय खरीदने पर सब्सिडी की सुविधा:- यूपी सरकार राज्य के पशुपालकों को गाय खरीदने के लिए नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत गाय पालन पर सब्सिडी दे रही है. ताकि राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिल सके. अगर आप देसी गाय करते हैं, तो आपको गौ संवर्धन योजना के तहत करीब 40 हजार रुपये तक की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा पशुपालक गुजरात से गिर गाय, पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर गाय खरीदना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी पशुपालकों को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी. 👉योजना में आवेदन के लिए जरूरी कागजात स्थाई निवास प्रमाण पत्र आवेदक का आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो पासबुक की फोटोकॉपी आवेदक का शपथ पत्र आदि. 👉गाय खरीदने पर सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन:- अगर आप यूपी के स्थाई निवासी है, तो आप गाय खरीदने पर सब्सिडी सरलता से पा सकते हैं. गाय पालन की सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको अपने जिले के नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. 👉स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
30
0
अन्य लेख