AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को कोरोना के साथ मिनीकिट की दोहरी मार, जानिए विस्तार से !
कृषि वार्ताजी न्यूज़
किसानों को कोरोना के साथ मिनीकिट की दोहरी मार, जानिए विस्तार से !
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बारिश के मौसम के साथ ही खरीफ की बुवाई शुरू हो जायेगी. वहीं, डूंगरपुर कृषि विभाग ने जिले में एक लाख 34 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई का लक्ष्य लिया है, लेकिन इस बार सरकार से बीपीएल और एसटी किसानों को निशुल्क मिलने वाले मक्का के मिनीकिट नहीं मिलेंगे. वहीं, उड़द व अरहर के मिनीकिट भी नाममात्र के हैं. ऐसे में इस बार किसानों को बुवाई के लिए बीज खुद खरीदने पड़ेंगे. डूंगरपुर कृषि विभाग के उपनिदेशक गौरी शंकर कटारा ने बताया कि बारिश का दौर शुरू होने से पहले ही किसान खरीफ की फसल को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है तो वहीं कृषि विभाग ने भी बुवाई को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है, लेकिन खरीफ की बुवाई को लेकर हर साल सरकार की ओर से मिलने वाला उत्तम क्वालिटी का मिनीकिट (बीज) इस बार किसानों को नहीं मिलेगा. स्रोत:- जी न्यूज़, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
2
अन्य लेख