AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को 0% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख!
समाचारAgrostar
किसानों को 0% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख!
👉🏻जहां केंद्र सरकार देशभर के किसानों को और मजबूत व सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्यरत है, तो वहीं अलग-अलग राज्य सरकारें भी इस दिशा में लगातार काम कर रही हैं. यही वजह है कि आए दिन किसानों के हित में केंद्र से लेकर राज्य सरकार नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती हैं। क्या है शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना? 👉🏻शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना के तहत किसानों को अल्पकालीन फसलों के लिए ऋण (Loan) मुहैया कराया जाता है, लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि ये ऋण यानी लोन किसानों को शून्य प्रतिशत के ब्याज दर पर दिया जाता है, ताकि किसानों को फसलों से अच्छी पैदावार मिले और उन्हें ज्यादा मुनाफा हो। शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना की खास बातें - इस योजना के तहत किसानों को खेतीबाड़ी के कामों के लिए अल्पावधि फसलों के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। 👉🏻किसान भाईयों को लोन इस योजना के तहत राज्य के सहकारी बैंकों या फिर प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों से प्रदान किया जाता है। 👉🏻वहीं, अगर किसान समय पर लोन चुका देता है, तो राज्य सरकार उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान देती है और केंद्र सरकार 3 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान देती है. ऐसे में किसानों का लोन बिना ब्याज का हो जाता है. यानी पूरा गणित देखें, तो अगर किसान समय पर लोन चुका देता है, तो उनका ब्याज शुन्य हो जाता है, इसलिए इस योजना का नाम शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना रखा गया है। 👉🏻यह योजना अभी देश के अलग अलग राज्यों में जल्द शुरू होने वाली हैं और सरकार द्वारा किसानों के हित में इसको शुरू किया जा रहा हैं। स्त्रोत:- AgroStar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
31
8
अन्य लेख