AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों के लिए है यह बजट सबसे खास!
समाचारAgroStar
किसानों के लिए है यह बजट सबसे खास!
👉केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया है। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट है। #कृषि से जुड़े क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए गए #मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये की जाएगी # सरकार शुरू करेगी पूर्वोदय योजना, - केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए 'पूर्वोदय' योजना भी लाएगा। #नई इंटर्नशिप योजना का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को होगा फायदा # PM आवास योजना में बनेंगे 3 करोड़ और घर #10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन देगी सरकार #सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। #सब्जी उत्पादन और आपूर्ति श्रंखला के लिए किए जाएंगें क्लस्टर विकसित #श्रिम्प उत्पादन को मिला बढ़ावा # अगले दो वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए भी डी जाएगी मदत # आत्मनिर्भर के लिए दलहन और तिलहन मिशन पर दिया जोर # बागवानी फसलों की नई 109 किस्मे की जाएंगी जरी #प्रमुख उपभोक्ता केंद्र के नजदीक बनाये जाएंगें सब्जी उत्पादन क्लस्टर #उपज के संग्रहण,भण्डारण और विपड़न और सब्जी आपूर्ति श्रृंखलाओ को दिया जायेगा बढ़ावा #FPO सहकारी समितियों और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देगी सरकार #देस भर में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजानिक अवसंरचना होगी चालू #तीन वर्षो में DPI के किसानो और उनके जमीनों को किया जाएगा शामिल #वर्ष 2024 में DPI की मदत से 400 जिलों में खरीफ का डिजिटल सर्वेक्षण होगा # 6 करों किसान और उनकी जमीन के ब्योरा को रजिस्ट्री में किया जाएगा दर्ज # 5 राज्यों में जान समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड किये जायेंगें जरी 👉🌱स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
32
0
अन्य लेख