AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों के लिए स्टेट बैंक की नई लोन स्कीम जानें सफल प्रोजेक्ट के बारे में
कृषि वार्तान्यूज18
किसानों के लिए स्टेट बैंक की नई लोन स्कीम जानें सफल प्रोजेक्ट के बारे में
देश का सबसे बड़ा कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) किसानों के लिए आसान शर्तों पर कर्ज उपलब्‍घ कराने के लिए एक नए लोन प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च करने की योजना बना रहा है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सफल नाम से लॉन्‍च किए जाने वाले लोन प्रोडक्‍ट 'सफल' (SAFAL) के तहत अब तक कोई कर्ज नहीं लेने वाले (NO Credit History) जैविक कपास उत्पादक (Organic Cotton Growers) को आसान शर्तों पर कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा। एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी (MD CS Setty) ने फिक्‍की (FICCI) की फिनटेक कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि देश का सबसे बड़ा कर्जदाता कारोबार पैदा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल कर रहा है. हम अपने रिटेल सेगमेंट (Retail Segment) से बाहर निकलकर किसानों (Farmers) तक पहुंचना चाहते हैं। इस समय हम ना सिर्फ क्रॉप लोन (Crop Loans) दे रहे हैं, बल्कि जल्‍द ही सेफ एंड फास्‍ट एग्रीकल्‍चर लोन (SAFAL) लॉन्‍च करने वाले हैं। सेट्टी ने कहा कि एक कंपनी जैविक कपास उत्‍पादकों का डाटाबेस तैयार करेगी। उन्‍होंने कहा, 'इस डाटाबेस की मदद से दुनिया का कोई भी खरीदार आसानी से पता कर सकेगा कि किसान वास्‍तव में जैविक कपास पैदा कर रहा है या नहीं। हम कपास उत्‍पादकों का डाटा लेकर उन्‍हें कर्ज की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगे क्‍योंकि उनकी कोई क्रेडिट हिस्‍ट्री नहीं है। ' उन्‍होंने कहा कि कपास उत्‍पादकों को क्रॉप लोन नहीं दिया जाता है, लेकिन अब हम उन्‍हें ये सुविधा देंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उदाहरण देते हुए सेट्टी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बैंक 17 लाख प्री-अप्रूव्‍ड लोन बांट चुका है। 
स्रोत- न्यूज़ 18,  प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
14
1
अन्य लेख