AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों की आय बढ़ा देगा ये घास!
कृषि वार्ताAgroStar
किसानों की आय बढ़ा देगा ये घास!
▶ पशु विशेषज्ञों की मानें तो बरसीम की तुलना में अगर आप अपने पशुओं को मक्खन घास खिलाते हैं तो 20-25 प्रतिशत तक दूध का उत्पादन बढ़ जाता है. मक्खन ग्रास सर्दियों का चारा होता है. ▶ पशुपालकों को अपने मवेशियों का खास ध्यान रखना चाहिए. खासकर सर्दियों में, जब मवेशी ज्यादा जल्दी बीमारियों की चपेट में आते है. बीमरियों से बचाने के लिए उन्हें अच्छा चारा खिलाना बहुत जरूरी है. अच्छा चारा खिलाने से दूध का उत्पादन भी बढ़िया रहता है. हालांकि, सर्दियों में हरा चारा पशुपालकों के लिए एक बड़ी समस्या है, जो कई बार दूध उत्पादन पर असर डालता है. अगर किसान अपनी गाय-भैंस का अच्छा चारा खिलाएं, तो दूध उत्पादन बढ़ भी सकती है. ▶ अपने पशुओं को खिलाने से उनकी दूध उत्पादन क्षमता 20-25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. वैसे तो किसान सर्दियों में अपने पशुओं को हरे चारे में बरसीम खिलाते हैं, लेकिन अगर इसकी जगह पशुओं को मक्खन ग्रास खिलाई जाए, तो दूध का उत्पादन 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. मक्खन घास की खास बात ये है की यह तेजी से बढ़ती है और इसमें कीट भी नहीं लगता. ▶ मक्खन ग्रास की बुवाई का समय:- पशु विशेषज्ञों की मानें तो मक्खन ग्रास सर्दियों का चारा होता है, बुवाई के बाद 35-40 दिनों में पहली कटाई मिल जाती है. जबकि, दूसरी कटाई 20-25 दिनों में मिल जाती है. इस तरह मक्खन घास से पांच-छह कटाई मिल जाती है. जिसे किसान आसानी से अपने पशुओं को खिला सकते हैं. ▶ मक्खन घास बीज दर एक किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लगता है. क्योंकि ये बरसीम के बुवाई के समय में बोया जाता है तो बरसीम की तुलना में अगर आप अपने पशुओं को मक्खन घास खिलाते हैं तो 20-25 प्रतिशत तक दूध का उत्पादन बढ़ जाता है. इसमें 14-15 प्रतिशत प्रोटीन होता है. ▶ किसानों को भा रहा मक्खन ग्रास:- मक्खन घास पशु की सेहत के लिए बहुत बढ़िया होती है. इसका बीज मार्केट में 400 रुपए किलो में मिलता है. ▶ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
20
0
अन्य लेख