AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों का होगा डबल उत्पादन!
गुरु ज्ञानAgrostar
किसानों का होगा डबल उत्पादन!
👉नमस्कार किसान भाइयों आज का यह लेख आलू उत्पादक के किसानों के लिए और रबी की फसल उगने वालों के लिए है रबी की फसल सिर्फ 60-90 दिन में तैयार हो जाती है अगेती आलू की किस्में. इसके बाद रबी की कोई अन्य फसल जैसे पछेता गेहूं की खेती कर सकते हैं किसान. कैसे करें आलू की खेती की तैयारी। 👉 प्रगतिशील किसानों के रास्ते पर चलकर आप भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं. अगर खेत खाली है तो उसकी जुताई करके खेत तैयार करें और उसमें आलू की बुवाई कर दीजिए.अगेती आलू की खेती अच्छा फायदा देगी. क्योंकि मार्केट में पहले आने की वजह से दाम ठीक मिलता है. क्योंकि लोग पुराने आलू की बजाय नए की सब्जी बनाने पर ज्यादा जोर देते हैं. अगेती आलू की बुवाई के बाद किसान गेहूं की बुवाई भी करके डबल फायदा उठा सकते हैं. 👉पूसा के कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक आलू की अगेती फसल जैसे कुफरी सूर्या की बुवाई के बाद रबी की कोई अन्य फसल जैसे पछेता गेहूं को लिया जा सकता है. आलू की कुफरी सूर्या किस्म का रंग सफेद होता है. इस में प्रति हेक्टेयर लगभग 300 क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है. 👉खेत की तैयारी कैसे करें? आलू हल्की से लेकर भारी दोमट मिट्टी में अच्छा होता है. आलू वाले खेत में जल का निकास होना अति आवश्यक है. खेत को बिजाई से पहले समतल करें तथा जल निकास का विशेष प्रबन्ध करें. अगर खेत में ढेले बन जायें तो उनको पाटा चलाकर बिजाई से पहले तोड़ देना चाहिए. 👉बीज की मात्रा व बिजाई:- आलू के बीज की मात्रा कन्दों के आकार पर निर्भर करती है. 30-70 ग्राम के कन्दों को 55-60 सेंटीमीटर दूरी पर कतारों में 20 सेंटीमीटर की दूरी पर बिजाई करें. इसी तरह 20-25 सेंटीमीटर मोटी डोलियां बनाएं. इस प्रकार 12 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब कन्दों की आवश्यकता पड़ेगी. अगर कन्द 100 ग्राम के हों तो उनको 35-40 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाएं. इससे बड़े कन्दों को काट कर लगाया जा सकता है. 👉लेकिन कटे हुए कन्दों की बिजाई 15 अक्तूबर के बाद ही करें. कटे हुए कन्दों में 2-3 आंखें अवश्य हों तथा कटे कन्द का वजन 25 ग्राम से कम न हो. कटे कन्दों को 0.25 प्रतिशत इण्डोफिल एम 45 के घोल में 5-10 मिनट तक डुबो कर उपचारित अवश्य करें. इस उपचार के बाद कटे कन्दों को किसी छायादार स्थान पर 14-16 घण्टों के लिए सुखाएं व इसके बाद बिजाई में प्रयोग करें. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
19
5
अन्य लेख