AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान नयी तकनीक का उठाये लाभ
कृषि वार्ताAgrostar
किसान नयी तकनीक का उठाये लाभ
👉भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले के समापन समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, किसानों से किया कृषि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान मेले के आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का शनिवार को समापन हुआ. 👉इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मेला परिसर में लगी हुई 'पूसा एग्री कृषि हाट परिसर' का अवलोकन किया तथा मेले में देश के विभिन्न भागों से पधारे हजारों प्रगतिशील किसान, महिला उद्यमी और स्टार्ट-अप्स से मिलकर उनसे संवाद किया. 👉समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पूसा संस्थान द्वारा किसान हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए किसानों से नई तकनीकों, वैज्ञानिक नवाचारों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने भारत सरकार द्वारा किसान हितों के लिए किए जा रहे कार्यों और कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को बीज से बाजार तक की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, किसानों की मेहनत और वैज्ञानिकों के अनुसंधान की बदौलत भारतीय कृषि उन्नत हो रही है. केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं की बदौलत युवाओं में कृषि के प्रति उत्साह जागृत हो रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. 👉कृषि से जुड़ी सुविधाएं बढ़ा रही है केंद्र सरकार:- कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार ने न केवल एमएसपी (MSP) को ज्यादा फसलों पर दर बढ़ाकर लागू किया बल्कि खरीद भी बढ़ाई है. देश में 10 हजार नए एफपीओ बनाने की प्रक्रिया के साथ ही एक लाख करोड़ रु. के कृषि इंफ्रा फंड से गांव-गांव सुविधाएं जुटाई जा रही है. 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
19
1
अन्य लेख