AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान क्रेडिट कार्ड का उठाएं लाभ
योजना और सब्सिडीAgrostar
किसान क्रेडिट कार्ड का उठाएं लाभ
▶अगर आप आर्थिक तंगी के चलते गाय-भैंस पालने के लिए उन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं, तो सरकार का यह अभियान आपके लिए बेहद लाभकारी है. दरअसल, इसमें आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त होगी. जिसकी मदद से कई महत्वपूर्ण कार्य को सरलता से कर सकते हैं. ▶भारत के ज्यादातर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करके भी अधिक लाभ कमाते हैं. इस संदर्भ में सरकार भी इनकी मदद करती है. इसके लिए उन्होंने कई तरह की सरकारी योजनाएं भी चला रखी हैं. ▶आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल फिलहाल में केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही पशुपालन भाइयों को पशु खरीद के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराने जा रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्रेडिट कार्ड को सिर्फ घर का सामान व अन्य जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है कि सरकार ने इसे पशु खरीदने के लिए भी तैयार किया है. ▶इस कार्ड की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें पशुपालन किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. ▶किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे:- ■लाखों रुपए की लोन जिसके लिए गारंटी की कोई जरूरत नहीं होगी. ■खेती संबंधित चीजें भी सरलता से खरीद पाएंगे. ■इस कार्ड की मदद से फसल बीमा कराने में सहायता मिलेगी. ■कार्ड धारक की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में 50 हजार रुपए का कवर दिया जाएगा. ■जोखिम होने पर 25 हजार रुपए तक का कवर मिलेगा. ▶स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
113
13
अन्य लेख