AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान को मिला मेहनत का फल!
नई खेती नया किसानAgrostar
किसान को मिला मेहनत का फल!
🌱किसानों के मुताबिक इस फल की बिक्री से कमाई तो होती है साथ ही खाली जगह में मिर्च, टमाटर और गोभी की खेती भी की जा सकती है यूपी के जनपद सोनभद्र में किसान परंपरागत खेती छोड़कर अब ड्रैगन फ्रूट की खेती की तैयारी कर रहा है, इससे न केवल आमदनी ज्यादा होगी बल्कि खेती में खर्च भी कम आएंगे. बताया जा रहा है कि एक हेक्टेयर में खेती करने पर 20-25 लाख रुपये रुपए किसान कमा सकता है. आपको जानकारी दे दें कि मैक्सिको की इस बीज को जिला उद्यान विभाग आदिवासी जिला सोनभद्र में प्रचार प्रसार कर रहा है अभी तक जिले में 25 किसानों ने की शुरुआत कर दी है. 🌱क्यों फायदेमंद है ड्रैगन की खेती ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे किसान मान सिंह ने बताया कि परंपरागत खेती में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे प्रोडक्शन के बाद मार्केटिंग की समस्या आती है यह विदेशी फल है जिसे हमारे कुछ मित्र पहले से कर रहे है. और वह डेढ़ बीघे में ऐसी खेती किए थे जिसमें उन्हें आमदनी कुछ कम हुई थी उसके बाद समय आगे बढ़ता गया उन्हें खर्च 6 लाख रुपये तक का मुनाफा अभी तक हो चुका है. ड्रैगन फ्रूट की खेती के बाद इसमें एक फायदा यह भी है कि खाली जगह में मिर्च, टमाटर और गोभी की खेती भी की जा सकती है अभी स्ट्रॉबेरी की खेती हमने लगाई है, ड्रैगन फ्रूट का रिस्पांस अच्छा है पहले साल फल कम आए थे इस साल ज्यादा अच्छे आने की उम्मीद है। 🌱सरकार कर रही पूरी मदद:- जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि विभाग किसानों को खेती की पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहा है कैसे इस खेती से अपना और जनपद का नाम किया जा सकता है. उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैक्सिको के इस पौधे को यानी ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर मिट्टी और वातावरण दोनों ही अनुकूल है जो लाभकारी है, जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय रावर्टसगंज से लगभग 30 किलोमीटर दूर बेलाही गांव में जहां उद्यान विभाग का 5 हेक्टेयर का एक बड़ा भूखंड है वहां पर विभाग ड्रैगन की खेती करा रहा है. यहां उद्यान विभाग एक हेक्टेयर में इस फल की खेती करा रहा है, फल में विटामिन मिनिरल्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इस फल की खेती से किसान की आमदनी अच्छी खासी हो सकती है. 🌱कितना होगा फायदा:- 1 हेक्टेयर में इसी खेती करने से किसान को 25 से 30 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है फ़ल के अलावा इसके पौधों से भी मुनाफा कमाया जा सकता है, इस को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है, आने वाले समय में डेंगू में इस फल का महत्व अधिक हो जाता है यूनिटी के लिए यह फल लाभकारी है, ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को उसका बढ़ावा दिया जा रहा है अभी जिले में 25 से 30 किसान इस फल की खेती शुरू कर दिए हैं. 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
2