AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किन-किन यंत्रों से नापते हैं जमीन?
भू अभिलेखComputerwali
किन-किन यंत्रों से नापते हैं जमीन?
जमीन नापने का फार्मूला:- 👉🏻जब भी भूमि विवाद उत्पन्न होती है तब हमें लेखपाल की जरूरत पड़ती है, जिसे कई राज्यों में अमीन, मुनीम, मुनीब नाम से भी जानी जाती है जो उस क्षेत्र के नक्शे के जरिये जमीन नाप देते है जिसमें उन्हें जमीन मापने के फार्मूला के रूप में कड़ी, जरीब, डिसमिल, कट्ठा, गज, हाथ, एकड़ और बीघा की जरूरत पड़ती है। 👉🏻इन सभी गणितीय माप के अलावा उन्हे ईंच, यार्ड, फुट, गुनिया स्केल, टेप की जरूरत पड़ती है, जिससे वह कुछ ही समय में किसी भी जमीन या खेत को नापकर बता देते है कि किस व्यक्ति का प्लॉट कहाँ से और कहाँ तक है। देखिये किसी भी तरह के जमीन को नापने के लिए लेखपाल को तीन चीजों की सबसे पहले जरूरत पड़ती है, जिसमें प्रमुख उस एरिया के जमीन का नक्शा, गुनिया स्केल और जरीब शामिल है। गुनिया स्केल के जरिये वह नक्शा पर उस जमीन के चारों ओर के प्लॉट को बारीक से खसरा नंबर से नक्शे पर मापते है | उसके बाद जरीब से वह उस जमीन के मुख्य केंद्र से नापते है। जमीन नापना समझने से पहले हमें जरीब के बारें में समझना होगा, क्योंकि इसी से भूमि क्षेत्र निर्धारित होती है। जरीब लोहे और पीतल का बना हुआ होता है जो लम्बी मापन इकाई होती है। 👉🏻एक जरीब में पूरे 100 कड़िया होती है जो आपस मे एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई रहती है। एक कड़ी की लंबाई करीब 7.92 इंच होती है, अगर हम पूरे जरीब की लंबाई की बात करें यह 66 फिट की होती है तो वही यह मीटर में 20 और गज में 22 गज की लंबाई वाली मापन यन्त्र यानि सामाग्री होती है। जब आपको गुनिया स्केल, नक्शा और जरीब देखने का समझ हो जाती है तब आप काफी हद तक इसके बारीकियों को समझ सकते है। देखिये जमीन मापने का कई यूनिट होती है बीघा, एकड़, हैक्टेयर, ईंच, फुट, गज प्रमुख शामिल होती है। इसी के जरिये उस प्लॉट का एरिया और नक्शा बनाई जाती है। जमीन को नापने का फार्मूला क्या है? 👉🏻किसी भी तरह के प्लॉट को मापने से पहले आपको कई लम्बाई मापने के यूनिट्स के बारे में जानना होगा, क्योंकि आप इसी के जरिये उसका लम्बाई गुणा चौड़ाई करके उस प्लॉट का क्षेत्रफल निकाल सकते है। कोई भी खेत या जमीन हमेशा त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त अथवा बहुभुज आकार का नक्शा पर बनी हुई रहती है, जिसमें 2 से अधिक छोर होती है जो अलग-अलग तरह के भुजाओं को बनाती है। हम आपको जमीन नापने के तरीका बताने से पहले जमीन की लंबाई, चौड़ाई और क्षेत्रफल नापने के मात्रक के बारें में बताने जा रहें है, जिससे आप बेहतर ढंग से समझ सकते है। जमीन के एकड़ और हेक्टेयर नापने के मात्रक:- 👉🏻एकड़ और हेक्टेयर मापने का एक मात्रक है जो बड़ी प्लॉट को मापने में काम में ली जाती है, लेकिन जहाँ का प्लॉट छोटा होता है उसे हमेशा जरीब, कड़ी और फीट में ही मापी जाती है। नीचे आपको इन दोनों मात्रक का अलग-अलग मात्रक के बराबर का सूत्र बताई गई है। मीटर पैमाना की जानकारी:- 👉🏻मीटर पैमाना के अंतर्गत इनकी संख्या 7 है, जिन्हें मिलीमीटर, सेन्टीमीटर, डेसीमीटर, मीटर, डेकामीटर, हेक्टोमीटर, किलोमीटर में मापा जाता है। इनमे से सबसे छोटा मिलीमीटर सबसे बड़ा किलोमीटर है। 👉🏻किसी भी जमीन को नापने के लिए उसका नक्शा बनाना जरुरी है। नक्शा बनाने के लिए आपको जमीन की भुजाओ का नाप लेना होगा। 👉🏻सभी भुजाओ का नाप लेने के बाद आपको एक कागज़ पर उस जमीन का नक्शा बनाना होगा। यदि आपके पास अपनी जमीन का नक्शा मौजूद है तो आप उस नक़्शे की मदद से अपनी जमीन को नाप सकते है। 👉🏻अब हम यहाँ तक तो सारी यूनिट्स के बारे में जान चुके है अब हम इन सभी के प्रयोग करके जमीन नापने का तरीका के बारे में जानने वालें है। 👉🏻भारत के विभिन्न राज्यों में खेत अर्थात भूमि मापन के लिए क्षेत्रीय लोगो द्वारा अपने अनुसार गज, हाथ, गट्ठा, जरीब, बिस्सा, बिस्वॉनसी, बीघा, एकड, हैक्टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग किया जाता है।हालाँकि सरकारी कार्यालयों से अपनी जमीन की माप देखने के लिए जब हम इंतखाप, खसरा, खतौनी आदि निकलवाते है, तो उसमें भूमि की माप हेक्टेयर या एकड़ में दी गयी होती है। ऐसे में किसानों को समझने में काफी परेशानी होती है और उन्हें इसके लिए किसी अन्य व्यक्ति की सहायता लेनी पड़ती है। 👉🏻आगे जो हम आपको स्टेप्स बताने जा रहें है उसका प्रयोग करके आप जमीन नापने के फार्मूले के बारे में जान सकते है और किसी भी प्रकार के जमीन को आसानी से नापा जा सकता है।इसके लिए आपके पास नक्शा, गुनिया स्केल, जरीब या फीता का होना आवश्यक है। जमीन नापने का फार्मूला से जमीन को कैसे नापे? 👉🏻हम आपको नीचे नक्शे से जमीन नापना के बारे में बता रहे है, जिससे आप उस उदाहरण को देखकर अच्छे से समझ सकते है कि आखिर इसे मापा कैसे जाता है जिसे लेखपाल, अमीन काफी आसानी से कर लेते है तो वहीं सामान्य लोगों के लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। 👉🏻आप ऊपर दी गई एक जमीन का प्लॉट देख सकते है कि यह चतुर्भुज के आकार का प्लॉट है, जिसका चारों कोनों की लंबाई अलग-अलग है आप इस एक्जाम्पल को देखकर काफी हद तक अपना जमीन को नापने के बारे में समझ सकते है। स्रोत:- Computerwali, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
28
4