गुरु ज्ञानAgroStar
कपास में जड़ गलन की समस्या का नियंत्रण !
✅ क्या आपकी कपास की फसल जड़ सड़न रोग से प्रभावित है😨?
▶ मौसम में बदलाव के साथ कपास की फसल में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है।
▶ कपास की फसल में जड़ गलन की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है।
▶ जड़गलन रोग के कारण पौधों की जड़ों की छाल गल सड़कर अलग हो जाती है।
▶ इन जड़ों पर मिट्टी चिपकी रहती है।
▶ ये जडे़ नमीयुक्त रहती है ।
▶ ऐसी जड़ो का रंग पीला होता है तथा इस रोग से प्रभावित पौधों के सूखने पर भी पत्तियां तने पर लगी रहती हैं।
▶ पत्तियां भूरी और सूखी हो जाती हैं, अंत में समय से पहले गिर जाती हैं, जिससे पौधे के महत्वपूर्ण प्रकाश संश्लेषक अंग नष्ट हो जाते हैं।
▶ इसके बचाव हेतु मैंडोज़ (मैन्कोज़ेब 63% + कार्बेन्डाजिम 12% WP) प्रति एकर 500 ग्राम इस्तेमाल करना चाहिए।
✅ स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।