गुरु ज्ञानAgroStar
कपास कि फसल में गुलाबी सुंडी का नियंत्रण
🌱गुलाबी सुंडी कपास की फसलों को सर्वाधिक हानि पहुंचाती है। इसलिए इनका समय पर नियंत्रण करना जरूरी है इसके नियंत्रण हेतु शुरुवाती में Profenophos 40% + Cypermethrin 4% EC संघटनयुक्त एग्रोस्टार हेलिओक्स @ 2 मिली प्रति लीटर या Chlorantraniliprole 9.3% + Lambda 4.6% ZC संघटनयुक्त एग्रोस्टार कोपिगो @ 0.6 मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करे।
🌱स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!