AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ऑनलाइन मिनटों में निकालें अपना वोटर आईडी, ये है पूरा प्रोसेस!
समाचारtv9hindi
ऑनलाइन मिनटों में निकालें अपना वोटर आईडी, ये है पूरा प्रोसेस!
👉🏻उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही आपको मतदान को लेकर और वोटर आईडी से संबंधित अहम जानकारी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं… 👉🏻चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ती है और अराजकता और भ्रम से बचने के लिए, मतदाता सूची में अपना नाम जांचना और संबंधित मतदान केंद्र ढूंढना हमेशा बेहतर होता है जहां आप वोट डाल सकते हैं. साथ ही, यह सलाह दी जाती है कि अपना वोट डालने के लिए जाते समय अपना वोटर आईडी ले जाएं. यहां हम यह बताने जा रहे हैं कि अपने नाम या EPIC (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड) नंबर का इस्तेमाल करके अपना वोटर आईडी कैसे सर्च करें। EPIC नंबर का इस्तेमाल कर अपना वोटर आईडी कैसे सर्च करें, जानिए:- 👉🏻स्टेप 1: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी i.e. electoralsearch.in पर जाएं। 👉🏻स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ‘Search by EPIC No.’ऑप्‍शन पर क्लिक करें। 👉🏻स्टेप 3: अपना EPIC नंबर दर्ज करें और उस राज्य का चयन करें जिसके आप मतदाता हैं। 👉🏻स्टेप 4: कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें। 👉🏻स्टेप 5: आपसे संबंधित पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. आप आसानी से पूरे विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं या ‘मतदाता सूचना प्रिंट ऑप्‍शन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं। ऑनलाइन कैसे सर्च करें अपनी Voter ID, पांच स्‍टेप में जानिए:- 👉🏻अपने नाम और अन्य व्यक्तिगत विवरणों का उपयोग करके आप अपने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्‍न स्‍टेप को फॉलो करना होगा। 👉🏻स्टेप 1: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी i.e. electoralsearch.in पर जाएं। 👉🏻स्टेप 2: होम पेज पर, ‘विवरण द्वारा खोजें’ ‘Search by Details’ ऑपशन पर क्लिक करें। 👉🏻स्टेप 3: अपना नाम, पिता या पति का नाम, आयु, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दें। 👉🏻स्टेप 4: कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करें और ‘सर्च’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें। 👉🏻स्टेप 5: ईपीआईसी नंबर (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड) के साथ आपका विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसके बाद आप ‘मतदाता सूचना प्रिंट’ विकल्प पर क्लिक करके पूरे विवरण को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
4
अन्य लेख