AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgrostar India
एग्रोस्टार की 1223 मक्का!
👉आज के कृषि ज्ञान में हम जानेंगे एग्रोस्टार के 1223 मक्का के बीज के बारे में, यह मक्का बसन्त मौसम के लिए अनुकूल किस्म है,और ये मक्का संकर प्रजाति की ज्यादा उपज देने वाली है. 👉यह सिंचित औरअसिंचित छेत्रों के लिए अनुकूल है,इस मक्के के भुट्टे का रंग पीला या नारंगी रंग का होता है. 👉एग्रोस्टार के 1223 मक्का के बीज की बुवाई की दूरी लाइन से लाइन की दूरी : 60 सेंटी मीटर पौधे से पौधे की दूरी 20 सेमी रखी जाती है. 👉इस मक्का के दाने उच्च गुणवत्ता युक्त और बालियाँ ऊपर तक भरे हुए एक समान आकार के आकर्षक होते है अन्य किस्मों की अपेक्षा देर से बुवाई एवम अधिक तापमान के प्रति सहनशील किस्म,कटाई अवस्था पे पौधे में हरियाली जिसके कारण पशु चारे के लिए भी उपयोगी,अधिक उपज वाली बसन्त मौसम के अनुकूल आकर्षक दानें एवम वजनदार भुट्टो वाली किस्म है। 👉एग्रोस्टार के 1223 मक्के की अवधी 110 से 120 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. 👉इस मक्का की खासियत भुट्टा पकने के बाद भी पौधे हरे रहते है जिससे किसान जानवरो के चारे के प्रति भी अनुकूल है। 👉स्रोत :-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
1
अन्य लेख