AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एक सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
योजना और सब्सिडीAgrostar
एक सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
👉देश के निर्धन व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत उन्हें नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन की सुविधा दी जाती है. अब केंद्रीय मंत्रीमंडल ने इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। 👉भारत सरकार हमेशा देश की जनता के लिए अपनी योजना के माध्यम से मदद करने की कोशिश करते रहते हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने भारत में कई तरह के बेहतरीन योजनाएं चला रखी हैं, इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना है, जिसमें किसान व आम जनता दोनों को लाभ दिया जाता है। 👉आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के हर एक सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लगभग 9.59 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। 👉योजना के लाभ :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना उपभोक्ताओं को नियत सहयोग उन्हें एलपीजी के लगातार उपयोग के लिए प्रोत्साहित करता है। पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के बीच निरंतर एलपीजी अपनाने और उसका उपयोग सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे पूरी तरह से खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन पर निर्भर हो सकें। 👉स्रोत :- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
0
अन्य लेख