गुरु ज्ञानAgrostar
एंथ्रेकनोज की समस्या का होगा समाधान !
💢आज इस खास पेशकश में हम जानेंगे एंथ्रेकनोज की समस्या का होगा समाधान के बारे मेंI
* इसमें फल की त्वचा पर छोटा, काला, गोलाकार धब्बा दिखाई देता हैI
* बुरी तरह रोगग्रस्त फल भूरे रंग या हल्के सफेद रंग के हो जाते हैं I
* बरसात या अधिक आद्रता वाले क्षेत्रों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता हैI
* इसके बचाव के लिए आप रोज़टैम (एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी) या एग्रोस्टार कैपसिटी (कैप्टन 70% + हेक्साकोनाज़ोल 5% डब्लूपी) दोनों में से कोई एक फफुंदनाशक का छिड़काव करना चाहिए।
💢स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।