AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस दस्तावेज के बिना नहीं आएगी पीएम किसान की किस्त,  बदल गए नियम!
कृषि वार्ताAgrostar
इस दस्तावेज के बिना नहीं आएगी पीएम किसान की किस्त, बदल गए नियम!
👉हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना नियमों में बड़ा बदलाव किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना से जुड़ा बदलाव क्या है? पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव:- 👉दरअसल, पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक सरकारी दस्तावेज को अनिवार्य कर दिया गया है. इस सरकारी दस्तावेज का नाम राशन कार्ड है. जी हां, अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पीएम किसान योजना का लाभ मिल पाएगा। 👉यानि अब इस योजना के तहत नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य है. इसके साथ ही दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। अब पीएम किसान योजना में देने होंगे ये दस्तावेज:- 👉अगर आप पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपको राशन कार्ड का नंबर भी अपलोड करना होगा. इसके साथ ही पीडीएफ भी अपलोड करनी होगी। 👉यानि अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. अब दस्तावेज की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 👉सरकार का मानना है कि इस तरह पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में हो रहा फर्जीवाड़ा कम किया जा सकेगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान होगी। स्रोत:- Agrostar, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
0
अन्य लेख