AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
आधार कार्ड होल्डर्स को चंद क्लिक्स में मिलेगी ये बड़ी सुविधा।
समाचारAgrostar
आधार कार्ड होल्डर्स को चंद क्लिक्स में मिलेगी ये बड़ी सुविधा।
👉आधार कार्ड जरूरी कागजात में से एक है. यह व्यक्ति की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है. आधार कार्ड के माध्यम से व्यक्ति को सरकार की सभी सरकारी योजनाएं का लाभ भी आसानी से मिलता है, इसलिए आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. जिससे वह सरलता से सभी सेवाओं का लाभ उठा सके। 👉आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. हाल ही में UIDAI ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ हाथ मिलाया है. जिसके तहत अब हर एक व्यक्ति को आधार कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन ध्यान रहे कि यह फायदा सिर्फ आधार कार्ड होल्डर को दिया जाएगा। मिलेंगे तीन फीचर्स - 👉UIDAI और इसरो, दोनों ने साथ मिलकर लोकेशन ट्रैक करने को लेकर एक समझौता किया है. जिसकी सहायता से आधार कार्ड होल्डर अपने घर के नजदीक आधार केंद्र (Aadhar Center) को सरलता से पता लगा सकता है. ये ही इसकी मदद से आप आधार केंद्र की सभी जानकारी अपने घर बैठे भी हासिल कर सकते हैं। 👉इस बात की जानकारी UIDAI ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि आधार कार्ड केंद्र की लोकेशन हासिल करने के लिए NRSC ISRO और UIDAI ने साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल की शुरुआत की है. जिसमें व्यक्ति को तीन तरह के फीचर्स दिए जाएंगे. जो कुछ इस प्रकार हैं... - आप घर बैठे ऑनलाइन आधार सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - यह आपको अपने नजदीकी और आसान आधार केंद्र का रास्ता बताएगा। - घर बैठे यह पता चलेगा कि आधार सेंटर कितनी दूरी पर है और कहां पर आधार सेंटर आपके पास मौजूद है। ऐसे मिलेगी यह नई सुविधा - - अगर आप भी UIDAI की इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले http://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट करना होगा। - इसके बाद आपको Centre Nearby के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - फिर आपको Search by Aadhaar Seva Kendra के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - जहां आपसे आपका आधार केंद्र का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। - नाम दर्ज करते हुए आपकी स्क्रीन पर आपके आस-पास के सभी आधार केंद्र की जानकारी आ जाएगी। - आप अपने Search by PIN Code के जरिए भी आपने नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - इसके लिए आपको साइट के State Wise Aadhaar Seva Kendra ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
3
अन्य लेख