AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अमरूद की खेती पर मिलेगा अनुदान
योजना और सब्सिडीAgrostar
अमरूद की खेती पर मिलेगा अनुदान
▶देश के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए सरकार द्वारा समय-समय सब्सिडी दी जाती है। इसी कड़ी में किसानों को परंपरागत फसलों की खेती के अलावा बागवानी के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।देश में अनेक राज्यों में बागवानी की जा रही है। ▶देश में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों में बागवानी की जा रही है, आये दिन खबरों में अनेक ऐसे किसानों की स्टोरी पढ़ने को मिलती है जिससे किसान बागवानी एवं अन्य नवाचार को अपनाकर सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। ▶मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना:- राज्य सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाते हुए “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” में इस बार अमरूद को भी शामिल किया है। इस योजना के तहत बिहार के पटना जिले में पहली बार 5 हेक्टेयर में अमरूद की खेती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ इस योजना का लाभ ऐसे किसान उठा सकेंगे जिसके पास कम से कम 25 डिसमिल जमीन है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 50 % की सब्सिडी मिल जाएगी। ▶किसानों को पहले आए -पहले पाए के आधार पर मिलेगा लाभ:- यदि आप भी राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत अमरूद की खेती कर इसका लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिये आपको ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करे ▶स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
1
अन्य लेख