AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अभी अपडेट कराए आधार, मिलेगा सरकारी स्कीम का लाभ!
समाचारAajTak
अभी अपडेट कराए आधार, मिलेगा सरकारी स्कीम का लाभ!
👉🏻क्या आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अब तक रजिस्टर नहीं कराया है? क्या आप पुराना मोबाइल नंबर यूज नहीं कर रहे हैं और नया मोबाइल नंबर नंबर आधार में अपडेट नहीं है? अगर ऐसा है, तो आपको आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कराने में देरी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि आधार कार्ड की जरूरत आज के समय में हर सरकारी काम में पड़ती है। मोबाइल नंबर अपडेट रहने के हैं ये फायदे- 👉🏻UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Aadhaar Card में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराके लोग कई तरह की सरकारी व प्राइवेट सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे आधार ओटीपी के जरिए अपने इनकम टैक्स रिटर्न को ई-वेरिफाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं EPF Account से पैसे विड्रॉ करने के लिए आधार ओटीपी की जरूरत पड़ती है। ये है प्रोसेस - 👉🏻UIDAI ने बताया है कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा. इसके लिए आपको https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाना होगा.यहां आप अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की होती है जरूरत- 👉🏻सिक्योरिटी के दृष्टिकोण से मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा ऑनलाइन नहीं दी गई है. इसके लिए आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है. आधार हेल्प सेंटर ने खुद बताया है, "मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता है. यह ऑनलाइन या पोस्ट के माध्यम से नहीं किया जा सकता है. अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं - https://appointments.uidai.gov.in/EACenter.aspx." 50 रुपये का शुल्क - 👉🏻अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. Aadhaar Help Centre ने एक यूजर के सवाल के जवाब में कहा है कि एक तय प्रक्रिया के जरिए आधार अपडेट किया जाता है. इसमें रिक्वेस्ट के बाद पांच से 90 दिन तक का समय लगता है। स्त्रोत:- AajTak 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
20
1
अन्य लेख