AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब होगा कपास की समस्यों का अंत !
गुरु ज्ञानAgroStar
अब होगा कपास की समस्यों का अंत !
▶️ जैसे की आप देख रहे हो भगवान जी , हरीश जी ,संदीप जी पूछ रहे है हमारे कपास की फसल जल रही है ?? साथ ही साथ राजस्थान से हमारे बहोत सारे किसान मित्रों को भी यही समस्या अपने कपास में दिखाई दे रही होगी ?? तो चलिए जानते है इस समस्या बचाव के लिए क्या करें ?? ▶️भगवान जी , हरीश जी ,संदीप जी आपकी कपास की फ़सल में ऐसी समस्या ज्यादा तापमान के कारण से हो रही है इसके बचाव के लिए समुद्री शैवाल घटकयुक्त प्योर केल्प @ 2 मिली प्रति लीटर और साथ में ही रस चूसक कीट के बचाव के लिए डाईमेथोएट घटकयुक्त ऍग्रोर @ 2 मिली प्रति लीटर और कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ब 63% घटक युक्त मैंडोज़ @ 2.5 ग्राम प्रति लीटर छिड़काव करे और खेत को साफ रखे । ▶️ तो किसान मित्रों आप भी जल्दी से जल्दी ऊपर बताएं गए दवा का इस्तेमाल करें और कपास फसल की सुरक्षित रखें। ▶️स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद
16
0
अन्य लेख