AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब नहीं रहेगी चिंता! रोजाना करें 121 रु की बचत, कन्यादान पर मिलेंगे 27 लाख रु.
योजना और सब्सिडीZeebiz
अब नहीं रहेगी चिंता! रोजाना करें 121 रु की बचत, कन्यादान पर मिलेंगे 27 लाख रु.
➡️ बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म लेते ही अच्छी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लेने की प्लानिंग करते हैं. आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे LIC ने बेटी की शादी के लिए ही बनाया है. LIC ने इस पॉलिसी का नाम भी कन्‍यादान योजना रखा है. इस योजना में 121 रुपए रोज के हिसाब से करीब 3600 रुपए की मंथली प्रीमियम पर यह प्‍लान मिल सकता है. लेकिन अगर कोई इससे कम प्रीमियम या इससे ज्‍यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्‍लान मिल सकता है. ➡️ LIC की इस खास पॉलिसी में आप रोज के 121 रुपए के हिसाब से अगर जमा करते हैं तो 25 साल में 27 लाख रुपए मिलेगा. इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद अगर मृत्‍यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपए भी दिया जाएगा. इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए अलग से मिलेगा. किस उम्र में मिलेगी यह पॉलिसी ➡️ इस पॉलिसी लेने के लिए 30 साल की न्‍यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष. यह प्‍लान 25 के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा. लेकिन आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिलती है. बेटी की उम्र के हिसाब से यह इस पॉलिसी की समय सीमा घटा जाएगी. पॉलिसी पर एक नजर ➡️ 25 साल के लिए पॉलिसी को लिया जा सकता है. ➡️ 22 साल तक प्रीमियम देना होगा. ➡️ रोज 121 रुपए या महीने में लगभग 3600 रुपए. ➡️ बीच में अगर बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाती है परिवार को नहीं देना होगा कोई प्रीमियम. ➡️ बेटी को पॉलिसी के बचे साल के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए. ➡️ पॉलिसी पूरा होने पर नॉमिनी को मिलेगा 27 लाख रुपए. ➡️ यह पॉलिसी कम या ज्‍यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है. 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Zeebiz, 👉प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
5
अन्य लेख