AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब केला बनाएगा किसानो को करोड़ पती!
बिज़नेस आईडियाAgrostar
अब केला बनाएगा किसानो को करोड़ पती!
🌾नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में किसान भाइयों, केले के तने को बेकार समझकर फेक देते हैं। ऐसे में इससे जैविक खाद बनाकर किसान मालामाल हो जाएंगे केले के तने की जैविक खाद बनाकर मोटी कमाई की जा सकती है । 🌾इन दिनों पढ़े लिखे लोग भी खेती की ओर रूख कर रहे हैं । वो नई - नई तकनीकी का इस्तेमाल करके खेती को बंपर मुनाफे वाला बिजनेस बना रहे हैं । अगर आप भी खेती के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं , तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं । हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं । जिसे किसान बेकार समझकर फेक देते हैं । लेकिन यही प्रोडक्ट किसानों के लिए बंपर कमाई का बेहतर जरिया बन सकता है । हम बात कर रहे हैं केले के तने से जैविक खाद बनाने के बारे में । आमतौर पर किसान केले के तने को बेकार समझकर खेत में छोड़ देते हैं । इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है । साथ ही मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में भी कमजोरी आती है । ऐसे इस तने की जैविक खाद बनाकर मोटी कमाई की जा सकती है । 🌾 केले तने से जैविक खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक गड्ढा बनाया जाता है । जिसमें केले के तने को डाल दिया जाता है । फिर उसमें गोबर और खरपतवार को भी डाल दी जाती है । इसके बाद डिकंपोजर का छिड़काव किया जाता है । कुछ दिनों में पौधा खाद के तौर पर तैयार हो जाता है । जिसके इस्तेमाल से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं । खेतों में किसान कम रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल करें इसके लिए भी सरकार किसानों को इस तरह के जैविक खाद का बनाने और इसके इस्तेमाल की सलाह देती रही है । 🌾हर महीने होगी मोटी कमाई , जानिए कैसे बता दें कि सरकार जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है । इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ही किसानों को ट्रेनिंग भी मटैया कराई जाती है 🌾 बता दें कि सरकार जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है । इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही किसानों को ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाती है । जैविक • खाद के इस्तेमाल से जमीन की उपजाऊ शक्चत बनी रहेगी । इसके साथ ही लोगों को प्रदूषण मुक्त अनाज मिलेगा । जिससे तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकेगा । 🌾स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0