AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही इन फसलों की कीमत!
कृषि वार्ताIndiapostjob
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही इन फसलों की कीमत!
👉🏻गेहूं के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य फसलों की मांग भी बढ़ चुकी है, इसे किसानों का शानदार फायदा होगा. क्योंकि निर्यात बढ़ने से भाव में तेजी आएगी। 👉🏻रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण गेहूं का निर्यात अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ चुके है. कई देश भारत से गेहूं आयात करवा रहे हैं. इसका फायदा किसानों को भी मिल रहा है, क्योंकि गेहूं निर्यात बढ़ने से स्थानीय बाजार में गेहूं की खरीदारी बहुत हो रही है। 👉🏻जिससे किसानों को गेहूं के भाव भी ऊंचे मिल रहे हैं. इसके अलावा भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक ओर अच्छी खबर आई है कि अब गेहूं के अलावा अन्य फसलों की भी डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक होने लगी है इसका भी फायदा किसानों को मिलने वाला है। इन फसलों की मांग है रही है तेज:- 👉🏻वाणिज्य विभाग के मुताबिक बांग्लादेश म्यांमार वियतनाम मलेशिया नेपाल सहित कई अन्य देशों में भारतीय मक्का की डिमांड बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि 2,019-20 में जहां मक्का का निर्यात 3.70 टन हुआ था वहीं 2020-21 में मक्का का निर्यात 28.79 टन हो चुका है. यही कारण है कि मक्का के दाम में तेजी आ रही है. भारतीय बाजार में मक्का के भाव 1760 रुपए से लेकर 2400 रुपए तक बने हुए हैं। धनिया में भी आया उछाल:- 👉🏻रबी फसलों में धनिया की फसल की खेती भी की जाती है. प्रमुख मसाला फसल होने के कारण बाजार में इसकी मांग हमेशा रहती है, किंतु इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धनिया की मांग तेज हो रही है. जिसके कारण धनिया के भाव में तेजी का रुख बन रहा है. वहीं कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष धनिया की पैदावार में 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ज्ञात हो कि धनिया की फसल मुख्यतया मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के राज्यों में अधिकांशतः होती है। धनिया का निर्यात 57 हजार टन तक हुआ:- 👉🏻भारतीय मसाला बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में जहां धनिया का निर्यात 47135 टन हुआ था, वही 2020-21 में धनिया का निर्यात अब तक बढ़कर 57 हजार टन हो चुका है. निर्यात बढ़ने के कारण धनिया के भाव में भी तेजी दिख रही है. वर्तमान में धनिया के भाव 8820 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक के बना हुआ हैं। स्त्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
0
अन्य लेख