AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
भिंडी में सफेद मक्खी का नियंत्रण
आज का सुझावAgroStar एग्री-डॉक्टर
भिंडी में सफेद मक्खी का नियंत्रण
भिंडी में सफेद मक्खी के प्रकोप की प्रारंभिक अवस्था में नीम तेल 300 पीपीएम @ 1 लीटर प्रति एकर 200 लीटर पानी मे घोलकर छिडकाव करें। अधिक प्रकोप की अवस्था मे सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए डायफेनथूरान 50% डब्ल्यू.पी.@ 240 ग्राम प्रति एकर 200 लीटर पानी या एसिटामिप्रिड़ 20 % @ 40 ग्राम प्रति एकर 200 लीटर पानी मे घोलकर छिडकाव करें। साथ ही 5 - 6 पीले चिप चिपे ट्रैप प्रति एकड़ की दर से लगावें।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
138
1
अन्य लेख