AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
UP में शुरू हुआ MSP पर गेहूँ की खरीद!
समाचारAgroStar
UP में शुरू हुआ MSP पर गेहूँ की खरीद!
◪उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा मिला है , गेहूं का एमएसपी 150 रुपए बढ़ाया गया दरहसल 1 मार्च से MSP पर गेहूँ खरीद शुरू हो गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार सारी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, प्रदेश सरकार ने गेहूं का एमएसपी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला लिया है. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. ◪यूपी में अब गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं, दूसरी खुशखबरी ये है की आज से प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू हो रही है. गेहूं के MSP में बढ़ोतरी का ये फैसल किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच आया है. ◪यूपी में गेहूं खरीद के लिए खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) जारी है. ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 से शुरू हुई थी. पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 1,09,709 किसानों ने गेहूं खरीद के पंजीकरण करा लिया है. ◪15 जून तक होगी खरीद:- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी में गेहूं की खरीद 15 जून तक चलेगी. इस साल बटाईदार किसानों भी रजिस्ट्रेशन करवाकर इसकी बिक्री कर सकेंगे. रविवार और अवकाश को छोड़कर, गेहूं की खरीद प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक क्रय केंद्रों पर होगी. गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 6500 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है. खाद्य और रसद विभाग ने शुक्रवार से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 भी जारी किया है. ◪केंद्र ने किया था ये ऐलान:- इससे पहले, अक्टूबर 2023 में केंद्र सरकार ने भी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था. सरकार ने 2024-25 के खरीद सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 150 रुपये से बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से की गई यह सबसे ज्‍यादा वृद्धि बताई गई थी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया था. ◪स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
17
0
अन्य लेख